scorecardresearch
 
Advertisement

Russia's Nuclear Power: देखें रूस के वे पांच हथियार, जो पूरी दुनिया में ला सकते हैं प्रलय!

Russia's Nuclear Power: देखें रूस के वे पांच हथियार, जो पूरी दुनिया में ला सकते हैं प्रलय!

Russia's Nuclear Power: पुतिन की कथनी और करनी में क्या कोई फर्क है या फिर पुतिन ठान चुके हैं कि अब यूक्रेन के बहाने अमेरिका को सबक सिखाएंगे. ये पुतिन का वही प्लान है, जिसने दुनिया के लिए महाखतरे की घंटी बजा दी है. सोचिए यूक्रेन के अंदर से अभी बम और बारूद की तस्वीरें आ रही हैं. लेकिन यूक्रेन परमाणु युद्ध का फ्लैश प्वाइंट बना तो पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी साबित होगा. आज दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष और डिफेंस एक्सपर्ट पुतिन का दिमाग पढ़ने में जुटे हुए हैं. आखिर पुतिन के परमाणु प्लान को लेकर दुनियाभर में इतना खौफ क्यों हैं, इस रिपोर्ट के जरिए समझिए.

The ongoing war between Russia and Ukraine has reached a very dangerous point and now the fear of nuclear war is deepening. Amid all this, Putin has directed his defence staff to put the country's nuclear deterrent forces on alert. In this report we will show you how powerful and lethal weapons do Russia have, which can cause serious havoc anywhere in the world.

Advertisement
Advertisement