scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग में यूरोप की हालत हो हो रही पतली, जानिए क्या है वजह

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग में यूरोप की हालत हो हो रही पतली, जानिए क्या है वजह

यूक्रेन के जंग-ए-मैदान में आज भारी उथल-पुथल का दिन है. रूस के हमले अचानक तेज हो गए हैं. राजधानी कीव पर कब्जे के लिए एक्शन में आ गया है रूस. कीव के आसपास सिलसिलेवार धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. रूस के तेज होते हमलों ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर रूस का प्लान क्या है? वहीं,ये भी माना जा रहा है कि अगर ये जंग जल्द नहीं रुकी तो पूरे यूरोप पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. यूक्रेन-रूस की जंग के चलते जर्मनी, फ्रांस जैसे देशों में गैस और फ्यूल के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं. वहीं, कल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि रूस पर लगे प्रतिबंध फ्रांस की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The ongoing war between Russia and Ukraine will impact other European nations. Many European countries will face massive hikes in fuel prices. Also, the President of France has said that the sanctions on Russia will impact the economy of France.

Advertisement
Advertisement