रूस यूक्रेन के बीच जंग का आज 39 वां दिन है. बातचीत की कोशिश और नरमी के दावों के बीच जोरदार हमले हो रहे है. रूस यूक्रेन के कमोबेश सभी शहरों पर बमबारी कर रहा है. नए नए शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. कीव को आजाद कराने के दावों के बीच रूस ने एनगोदर जैसे शहरों को निशाना बनाया है. खारकीव से लेकर मारियूपोल तक हमले जारी है. एनगोदर पर रूस ने भीषण हमला किया. यहां एक के बाद एक कई धमाके हुए. जिन सड़कों पर लोग गुजर रहे थे उनको निशाना बनाया गया. इसमें भारी नुकसान हुआ, लोगों में दहशत फैल गई.
Attacks continue in Ukraine from Kharkiv to Mariupol. Russia launched a fierce attack on Engodar. There were several explosions one after the other. The streets on which people were passing were targeted. There was heavy loss in this, panic spread among the people.