scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड ने किया सरेंडर, रूस का बड़ी कामयाबी का दावा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड ने किया सरेंडर, रूस का बड़ी कामयाबी का दावा

रूस-यूक्रेन जंग का 49वां दिन है. आपको बताएंगे क्या है पुतिन का न्यूक्लियर फुटबॉल प्लान और क्या वाकई पुतिन युद्ध के जल्द खत्म करने के लिए एटमी हमला कर सकते हैं? आज आपको चीन-ताइवान के बीच बन रहे महायुद्ध के माहौल पर एक्सक्लूसिव जानकारी देंगे. क्यों ताइवान को ये डर सता रहा है कि चीन उस पर किसी भी वक्त हमला कर सकता है. मगर सबसे पहले आपको इस वक्त की बड़ी खबर बता दें। मारियूपोल में रूसी सेना ने बड़ी कामयाबी का दावा किया है. यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड ने रूस के सामने सरेंडर कर दिया है. एक हजार से भी ज्यादा यूक्रेनी जवानों ने हथियार डाल दिए हैं. इनमें 162 यूक्रेनी अधिकारी भी शामिल हैं. रूस का दावा है कि दोनेत्स्क के बागियों के साथ रूसी सेना ने मारियूपोल की जो घेराबंदी की थी उसमें रूस को बड़ी कामयाबी मिली है.

The Russian army has claimed great success in Mariupol. Ukraine's 36th Marine Brigade has surrendered to Russia. More than a thousand Ukrainian soldiers have laid down their weapons. These include 162 Ukrainian officials. Russia claims that Russia has achieved great success in the siege of Mariupol by the Russian army with the rebels of Donetsk.

Advertisement
Advertisement