रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार को 14वें दिन भी युद्ध जारी है. वहीं, रूस ने विदेशी मुद्रा की बिक्री पर रोक लगा दी है. कस्टमर अपने अकाउंट से अधिकतम 10,000 डॉलर विदेशी मुद्रा में निकाल सकेंगे. अन्य सभी फंड का भुगतान अब रूबल में किया जाएगा. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बुधवार को बातचीत की. रूस ने यूक्रेन के आगे हमला रोकने के लिए तटस्थ होने की शर्त रखी थी, जिसे यूक्रेन ने अब मान लिया है. रूसी ने मीडिया ने ये दावा किया है कि हमला रोकने के लिए यूक्रेन उनकी शर्तों पर राजी हो गया है.
The war between Russia and Ukraine continues for the 14th day on Wednesday. At the same time, Russia has banned the sale of foreign currency. Customers will be able to withdraw up to $10,000 in foreign currency from their account. All other funds will now be paid in rubles. On the other hand, Ukrainian President Zelensky held talks with French President Macron on Wednesday. Russia had put a condition of neutrality to prevent further attacks on Ukraine, which Ukraine has now accepted. Russian media have claimed that Ukraine has agreed on their terms to stop the attack.