सेना के मामले में यूक्रेन रूस के कमतर है, हथियारों के मामले में रूस यूक्रेन से कहीं आगे है, क्षेत्रफल के मामले में यूक्रेन रूस के सामने बच्चा है. लेकिन फिर भी डेढ़ महीने की लगातार जंग के बावजूद यूक्रेन रूस के सामने सिर्फ टिका ही नहीं बल्कि सीना ताने खड़ा है. यूक्रेन की ताकत है जियाले जांबाज़, जो अपने अपने घरों से देश पर मर मिटने के लिए नहीं बल्कि दुश्मनों को मारने और भगाने के लिए निकले हैं. ये हैं यूक्रेनन के गोरिल्ले, इन्हीं दे दम पर यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन का घमंड कुचल दिया है. ये इस तरह छुपछुपकर यूक्रेन में गोरिल्ला वॉर कर रहे हैं और इन्होंने ना सिर्फ रूसी सेना को नाको चने चबवा दिए हैं बल्कि उनकी आर्मी की हर रणनीति को फेल कर दिया है.