Ukraine-Russia War: रूस यूक्रेन युद्ध पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है. रूस लगातार यूक्रेन के नए इलाकों पर कब्जा जमाता जा रहा है. सवाल है कि आखिर कबतक यूक्रेन रूस के सामने टिकेगा. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नया वीडियो जारी किया है और कहा है कि हम कीव में ही हैं और यहीं रहेंगे. देखें
Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy posted a video from Kiev. "We are here. We are in Kiev. We are defending Ukraine," he signed these shots. Watch video.