रूस और यूक्रेन की जंग 41वें दिन में पहुंच गई है. रोज तबाही की नई तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं कीव के पास के शहर इरपिन पर यूक्रेनी फौज दोबारा कब्जा कर चुकी है. यूक्रेनी फौज के पहुंचने के बाद इरपिन के लोगों का लौटना भी शुरू हो चुका है. रूसी हमले में अपने टूटे घरों को देखकर लोग सदमे में हैं. जिस आशियाने को उन्होंने मेहनत से बनाया था वो बुरी तरह बर्बाद नजर आ रहा है. हालांकि लोगों का हौसला अभी खत्म नहीं हुआ है. उनका कहना है कि जल्द जिंदगी पटरी पर आ जाएगी. देखें ये रिपोर्ट.