scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी हमले पर यूक्रेन का जवाब- मार गिराए दुश्मनों के सैनिक

Russia-Ukraine War: रूसी हमले पर यूक्रेन का जवाब- मार गिराए दुश्मनों के सैनिक

खबर है कि रूसी ग्राउंड फोर्स यूक्रेन में घुस चुकी है और यूक्रेनी सशस्त्र सेना रूसी सीमा से सटे अग्रिम मोर्चे से पीछे हट रही है. सूत्रों के मुताबिक रूसी हमले में यूक्रेन में कम से कम सात लोग मारे गए जबकि नौ लोग जख्मी हुए हैं. रूस ने यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिस्क एयरपोर्ट को मिसाइल से निशाना बनाया है. एयरपोर्ट के पास सैन्य ठिकानों से धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है. उधर, यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने पांच रूसी विमानों और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन की तरफ से ये भी दावा किया गया है कि उनके सैनिकों ने कम से कम 50 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. देखें पूरी खबर.

It is reported that the Russian Ground Force has entered Ukraine and the Ukrainian Armed Forces are withdrawing from the front along the Russian border. Russia targeted Ukraine's Ivano Frankish airport with a missile. Reportedly, Ukraine troops have killed at least 50 Russian soldiers. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement