दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में पोर्ट सिटी के भीतर सामने रूस का टैंक खड़ा है और उसी टैंक के सामने यूक्रेन के आम लोग खड़े होकर अपने देश का ऱाष्ट्रगीत गाते दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन के नागरिक सिर्फ रूस के टैंक और हथियारों के आगे बेखौफ ही नहीं हैं बल्कि उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. युद्ध के बीच आई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन का नागरिक कार से जा रहा है, तभी उसे रूस का एक टैंक रास्ते में किनारे खड़ा दिखता है. बातचीत में यूक्रेन का नागरिक रूसी सैनिक से कहता है कि क्या टैंक का फ्यूल खत्म हो गया है? क्या हम तुम्हें रूस तक खींच कर पहुंचा दें? दावा है कि कुछ घंटे में यूक्रेन जीतने चले रूस के टैंकों का फ्यूल ही खत्म हो गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.