रूस-यूक्रेन की जंग के बीच बातचीत के आसार सामने आ रहे हैं. बेलारूस के बॉर्डर पर रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत की तैयारी पूरी है. लेकिन इस बीच रूस यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल से हमले कर रहा है. यूक्रेन की सड़कों पर टैंक दौड़ते नजर आ रहे हैं. यूक्रेन के शहर कीव, चेर्नोबिल, क्रीमिया, दोनेत्सक, सुमी, खारकीव, लुहांस्क, मारियूपोल में खूनी जंग जारी है. रूस की सेना ने कीव को चारों ओर से घेर लिया है. कीव के मेयर विताली क्लित्शको ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कीव से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है, रूस ने चारों ओर से घेर कर रखा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
It is the fifth day since Russian President Vladimir Putin declared war on Ukraine, leading to heavy fighting and airstrikes across the country. In this video, find out the Ukrainian cities which have turned into battlegrounds.