scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Attack: यूक्रेन के नागरिकों ठिकानों पर हमला जानबूझकर या रूस की मजबूरी?

Russia-Ukraine Attack: यूक्रेन के नागरिकों ठिकानों पर हमला जानबूझकर या रूस की मजबूरी?

रूस की सेना यूक्रेन के कई शहरों में कहर बरसा रही है. उधर यूक्रेन भी झुकने को तैयार नहीं है. युद्ध के मैदान से कई तस्वीरें आ रही हैं, जहां एक तस्वीर में दिख रहा है कि रूसी सैनिकों को पकड़ लिया गया है और यूक्रेन के सैनिक उन्हें ले जा रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर खारकीव की है जहां रूसी सेना लगातार बम गिरा रही है. रूसी सेना ज्यादातर रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रही है. यूक्रेन के नागरिकों ठिकानों पर जो हमला किया जा रहै ये जानबूझकर कर रहा है रूस या उसकी कोई मजबूरी है? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Russia-Ukraine war is getting intensified continuously, the Russian army is wreaking havoc in many cities of Ukraine. On the other hand, Ukraine is also not ready to bow down. Several pictures are coming from the battlefield. Russia is targetting residential areas. Is it doing it deliberately or have some compulsion? To know about watch this video.

Advertisement
Advertisement