scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, क्या है सच?

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, क्या है सच?

यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूस के हमले का आज आठवां दिन है. कीव पर कब्जे के लिए रूसी फौज का रुक-रुक कर हमला जारी है. सवाल है कब तक लड़ेंगे पुतिन? कीव में रात में कई भीषण धमाके सुने गए. रूसी सेना की 64 किलोमीटर लंबी कतार हमले के आदेश के इंतजार में शहर से दूर खड़ी है. कीव शहर में हवाई हमले का अलर्ट है. बार बार सायरन की आवाज आ रही है. यूक्रेन के दूसरे शहर खारकीव में कल भारी तबाही हुई है. कम से कम तीन स्कूलों पर रूसी मिसाइलें गिरी हैं. इस बीच खबर आ रही है कि रूस ने एस-400 मिसाइल सिस्टम का अभ्यास शुरू कर दिया है. S-400 मिसाइल सिस्टम युद्ध में किसी देश के लिए अभेद्य सुरक्षा कवच समझा जाता है. यूक्रेन सरकार के नए प्रोपेगैंडा का भी खुलासा हुआ है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Today is the eighth day of Russia's attack on Ukraine. The Russian army continues to attack Kyiv. The question is, how long will Putin fight? A 64-kilometer long line of Russian troops is standing outside Kyiv, waiting for orders to attack. Meanwhile, the new propaganda of the Ukrainian government has also been exposed. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement