Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की आग में अब रूस फंसता नजर आ रहा है. यूक्रेन के बदले की लड़ाई अब रूस के अंदर पहुंच चुकी है और पहली बार यूक्रेन के रूस के शहर को निशाना बनाया है. जिससे साफ हो गया कि ये जंग अब और लंबी चलने वाली है. इस बार यूक्रेन नहीं रूस का शहर जला है. आसमान छूती आग की लपटें रूस के बेलोरोद शहर के तेल डिपो से उठ रही हैं. इस रूसी शहर के मेयर ने दावा किया कि तेल डिपो पर हमला यूक्रेन के हेलिकॉप्टरों ने किया है. देखें वीडियो.
Russia accuses Ukraine for attacking oil depot. Mayor of this city mentioned that Ukrainian helicopters targeted oil depot. Watch this video to know more.