रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग और तेज हो गई है. रूस अब कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. कीव से 25 किलोमीटर की दूरी पर रूस की बड़ी फौज खड़ी है. जो हमले के लिए तैयार है. रूसी काफिले में टैंकों के साथ अत्याधुनिक हथियारों से पूरी फौज लैस है. इसी बीच अमेरिका ने अनोखे तरीके से यूक्रेन का समर्थन किया है. अमेरिका ने स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी पर यूक्रेन का झंडा लपेटा है, जो बड़े संकेत के रूप में देखा जा सकता है. अमेरिका यूक्रेन को 610 मिलियन डॉलर की मदद भी दे चुका है. इस पर आजतक के संवाददाता ने यूक्रेन के नागरिक से बात की. देखें.