यूक्रेन पर कब्जे को लेकर दुनिया की महाशक्तियों में से एक रूस अपने फैसले पर काबिज है. जंग की शुरुआत हुए छह दिन बीत चुके हैं और सातवें दिन भी तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे को लेकर तबाही मचाने पर तुला हुआ है, वहीं यूक्रेन की आम जनता ने रूसी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आजतक संवाददाता गौरव सावंत इस बीच मैदान-ए-जंग से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इस दौरान एक यूक्रेनी नागरिक हाथ में पेट्रोल बम लिए नजर आया, जिसका कहना है कि वह पेट्रोल बम लेकर ही रूसी फौज से भिड़ने को तैयार है.