scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 'हम झुकेंगे नहीं', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का विजय प्रण

Russia-Ukraine War: 'हम झुकेंगे नहीं', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का विजय प्रण

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन की जंग जारी है. अब पूरी लड़ाई यूक्रेन की राजधानी कीव पर आकर रूक गई है. कीव धमाकों से गूंज रहा है और सवाल यही है कि आखिर कितने दिनों से यूक्रेन कीव को बचा पाएगा. ये कीव की लड़ाई है जो अपने साथ तबाही लेकर आई है. पूरा शहर धमाकों के शोर में तब्दील हो चुका है. आसमान में धुएं ने सूरज की रौशनी को छिपा दिया है. रूस और यूक्रेन की सेना के बीच संघर्ष जारी है. जंग के तीसरे दिन घामासान थमने का नाम नहीं ले रहा आज कीव एयरपोर्ट के पास बहुत बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की टिके हुए है. देखें वीडियो.

As Russian troops attacks on Kyiv, Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy denied to leave Ukraine. Previously he turned down US offer to flee Kyiv, says need ammunition, not a ride. Watch this video to know more about Russia Ukraine War.

Advertisement
Advertisement