यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने EU को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने रूसी हमले को आतंक करार दिया. साथ ही कहा कि रूस लगातार मिसाइलें दाग रहा है. रूस के हमले में 16 बच्चे मारे गए हैं. रूस क्रूज मिसाइलों को आम लोगों पर दाग रहा है. वहीं, रूस की गोलाबारी ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में नागरिकों को निशाना बनाया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी मिसाइल हमले ने खारकीव शहर के एक केंद्रीय चौक पर हमला किया. उन्होंने इससे आतंक करार दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस को कोई माफ नहीं करेगा. इस घटना को कोई नहीं भूलेगा.
Ukraine President Volodymyr Zelenskyy described the Russian shelling in Kharkiv as a war crime and said defending the capital city of Kyiv from Russian troops was a top priority. Watch the video for more information.