यूक्रेनी फौज ने रूस पर बड़े पलटवार का दावा किया है. यूक्रेनी फौज ने चेनीर्हीव के कई इलाकों पर दोबारा कब्जा करने का दावा किया है. सारे संकेत तो यही मिल रहे हैं कि पुतिन ने जैसा सोचा था, जंग की हकीकत उससे काफी अलग निकली और पुतिन अब खुद पर ही झुंझला रहे हैं. यूक्रेन के दावे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यूक्रेन ने रूस के कई टैंकों को तबाह कर दिया है. देखें जंग के 37वें दिन कैसे हैं हालात.