रूस-यूक्रेन की जंग लगातार बढ़ती जा रही है. यूक्रेन के शहर-शहर से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. अब एक ताजा तस्वीर में देखा जा सकता है कि रूस ने कीव में टीवी टावर पर एयरस्ट्राइक की. इस हमले के बाद से यूक्रेन के टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया. मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दो बड़े शहरों कीव और खारकीव को निशाना बनाया. खारकीव में आवासीय इलाके में रूस ने मिसाइल से हमला किया. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमले की चपेट में अस्पताल भी आ गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.