scorecardresearch
 
Advertisement

War Effect In Mariupol: मारियूपोल में पानी की जद्दोजहद, रूसी हमलों से ध्वस्त हुई सप्लाई पाइपलाइन

War Effect In Mariupol: मारियूपोल में पानी की जद्दोजहद, रूसी हमलों से ध्वस्त हुई सप्लाई पाइपलाइन

रूस-यूक्रेन जंग में मारियूपोल शहर बुरी तरह तबाह हो गया है. मारियूपोल में लड़ाई और तेज हो गई है. कई इलाकों में बमबारी हो रही है. इस समय रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, ऐसे में वहां मौजूद नागरिकों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है. लोग जान बचाने के लिए बेसमेंट और बंकरों का सहारा ले रहे हैं. सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में तेजी से तैनाती लेते दिख रहे हैं. वहीं अकसर रोज की जरूरतों की बात करें तो पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है. रोज टैंकर आता है जिससे वहां के लोग पानी भर पाते हैं, क्योंकि पाइप लाइन जंग में हुई बमबारी से ध्वस्त हो गए है. कहा जा रहा है कि अब वापस उन पाइप लाइन को ठीक किया जाएगा, लेकिन तब तक मारियूपोल के लोग इसी टैंक से पानी भरने को मजबूर हैं.

Advertisement
Advertisement