scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: इरपिन में जबरदस्त जंग, कीव पर कब्जे की कोशिश, देखें 13वें दिन युद्ध का हाल

Russia-Ukraine War: इरपिन में जबरदस्त जंग, कीव पर कब्जे की कोशिश, देखें 13वें दिन युद्ध का हाल

रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बारह दिन हो चुके हैं. तीन दौर की बातचीत अब तक रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच हुई है. लेकिन युद्ध कैसे थमेगा, इसका कोई रुझान सामने नहीं आ रहा. बारहवें दिन रूस ने दूसरी बार थोड़ी देर के लिए बमबारी रोकी. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब तक यूक्रेन में 406 आम नागरिकों की जिंदगी ये युद्ध छीन चुका है. राजधानी कीव से सटे शहर इरपिन में लगातार इतनी बमबारी छह दिन में रूस कर चुका है कि लोगों को निकालना तक मुश्किल होने लगा है. इरपिन और खारकीव में जबरदस्त लड़ाई हो रही है. इरपिन, कीव, खारकीव लगभग खाली हो चुके हैं. इस बीच पोलैंड सीमा से छात्रों की वापसी का सिलसिला जारी है.

Advertisement
Advertisement