यूक्रेन और रूस की जंगऔर ज्यादा भयानक होने वाली है. क्योंकि अब पुतिन युद्ध के लिए अपने 'प्रो मैक्स' अंदाज में नजर आने वाले हैं. यानी अब जो जंग होगी, वो पहले से ज्यादा धारदार, ज्यादा भीषण और ज्यादा तबाही लाने वाली होगी. रूस के बेलगोरोड शहर में उठ रही ये आग और धुआं...यूक्रेन को नई मुसीबत में डाल रहा है. रूस इस हमले को उकसाने वाला मानता है और अब बड़े हमले की तैयारी हो रही है. यूक्रेन के एनरगोदर में रूस ने भारी बमबारी की, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. वहीं पोल्टावा ओब्लास्ट में रूस कई मिसाइलें दागी.
Russia considers this attack to be instigator and now preparations are being made for a major attack. Russia heavily bombed Energodar in Ukraine, in which many people were injured. At the same time, Russia fired several missiles in Poltava Oblast.