scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: Kryvyi यूक्रेन का अहम शहर, जानें कैसे रूस की पहुंच से है अब तक दूर

Russia-Ukraine War: Kryvyi यूक्रेन का अहम शहर, जानें कैसे रूस की पहुंच से है अब तक दूर

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 49वां दिन हैं. रूसी हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा तबाही कीव के आसपास के इलाकों में हुई है, क्योंकि रूसी सेना कीव पर कब्जा करने के लिए आसपास के इलाकों में पहुंची थी. वहीं, अब खबर है कि रूसी सेना मारियुपोल के बाद नीप्रो को निशाना बना सकती है. मौसमी सिंह पहुंची क्रीव रिह के कमांडर एलेक्जेंडर के पास, जिनसे बात कर जाना कि क्रिव रिह कितना महत्वपूर्ण शहर है यूक्रेन के लिए. लेकिन क्या वजह है कि रूस अब तक इस शहर पर कब्जा नहीं कर पाया है.

Advertisement
Advertisement