यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में ज़ीरो लाइन पर पहली बार एक भारतीय चैनल पहुंचा है. खेरसान के इस इलाके में रूस और यूक्रेन की सेना आमने-सामने की पोजिशन पर है. वहां हमारी संवाददाता मौसमी सिंह भी मौजूद हैं. मौसमी ने बड़ी निडरता के साथ इस इलाके से एक ग्राउंड रिपोर्ट आपके लिए भेजी है. वहीं, यूक्रेन की सेना ने आज दावा किया है कि रूस ने उसकी सीमा के 40 मील के दायरे में परमाणु हमला करने वाले मोबाइल मिसाइल लॉन्चर्स तैनात कर दिये हैं. यूक्रेन के अनुसार रूस ने अपने एक शहर बेलगोरोड के पास इस्कंदर मिसाइल सिस्टम तैनात किया है जहां से खारकीव से लेकर कीव तक कई शहरों पर परमाणु हमला किया जा सकता है. देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
For the first time, an Indian channel reached the Zero Line in Ukraine's war zone. In this area of Kherson, the army of Russia and Ukraine are on the war front. Aaj Tak's correspondent Moushumi Singh is giving the ground reports from the war zone. Watch this video.