रूस में विजय दिवस परेड की तैयारी चल रही है तो यूक्रेन में उसकी सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक रूस के हमले के बाद से अब तक 55 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में यह सबसे बड़ा शरणार्थी संकट है, लेकिन जानकारों की माने तो युद्ध जीतने के लिए ये पुतिन की रणनीति भी हो सकती है कि वो जानबूझकर पश्चिमी देशों के लिए शराणार्थी संकट पैदा करना चाहते हैं ताकि वो देश थक हार कर पुतिन की शर्तों को मान लें. युद्ध जब होता है तो जान माल का नुकसान युद्ध लड़ने वाले सभी देशों को होता है, लेकिन वो क्या पैमाना होता है जो ये तय करता है कि युद्ध जीता किसने है. देखें ये वीडियो.
Russia is involved in the Victory Day parade While Ukraine is facing fierce attacks of its army. According to the United Nations, more than 5.5 million people have left Ukraine since the Russian invasion. This is the biggest refugee crisis in Europe since the Second World War, but if experts are to be believed, it could also be Putin's strategy to win the war. Watch this video.