scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine war: कितनी खतरनाक है नेपच्यून मिसाइल? जिसकी फैक्ट्री रूस ने की तबाह!

Russia-Ukraine war: कितनी खतरनाक है नेपच्यून मिसाइल? जिसकी फैक्ट्री रूस ने की तबाह!

काला सागर में रूस के जंगी जहाज को यूक्रेनी मिसाइलों ने डुबो दिया था. रूस इस बात को कबूल तो नहीं कर रहा है, लेकिन उसने बदले की कार्रवाई जरूर की है. यूक्रेन ने अपनी नेपच्यून मिसाइलों से मॉस्क्वा शिप पर हमला किया था, जिससे जहाज में आग लग गई और वो डूब गया. नेपच्यून मिसाइलों की फैक्ट्री कीव के नजदीक है. कल रूसी मिसाइलों ने इसी फैक्ट्री को निशाना बनाया और तबाह कर दिया. रूस दावा कर रहा है कि उसका जहाज तकनीकी गड़बड़ी के चलते डूबा, लेकिन उसकी बदले की कार्रवाई से साफ हो रहा है कि उसका जहाज यूक्रेन ने ही डुबोया था. देखें ये वीडियो.

Ukraine was able to destroy the Russian warship in the black sea. Although Russia hasn't admitted to Ukraine's claim, its retaliation attacks suggest that Ukraine caused their warship huge damage. On Saturday, Russia targeted the Neptune missile factory in Ukraine and destroyed it. Watch this video for details.

Advertisement
Advertisement