scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Nuclear War: क्या परमाणु का अलर्ट 'इन्फॉर्मेशन वॉर' का हिस्सा? देखें एक्सपर्ट की राय

Russia-Ukraine Nuclear War: क्या परमाणु का अलर्ट 'इन्फॉर्मेशन वॉर' का हिस्सा? देखें एक्सपर्ट की राय

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. स्थिति अभी भी जमीन पर तनावपूर्ण बनी हुई है. बातचीत जरूर शुरू हुई है, लेकिन स्थायी समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. यूक्रेन की तरफ से जमीन पर लगातार रूस को कड़ी टक्कर दी जा रही है. इसी का नतीजा है कि इरपिन इलाके पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपना कब्जा जमा लिया है. बार बार पुतिन का परमाणु हमले को लेकर धमकी देना क्या सिर्फ डराने का तरीका है. क्योंकि आजतल युद्ध में इन्फॉर्मेशन फैलाने का भी अलग तरीका अपनाया जाता है ताकि दबदबा कायम किया जा सके. क्या सच में पुतिन परमाणु हमला कर सकते हैं या ये सिर्फ डराने का एक तरीका है.

Is Putin's repeated threats of nuclear attack just a way of intimidation? Because in today's war, a different way of spreading information is also adopted so that dominance can be established. Can Putin really do a nuclear attack or is it just a way of intimidation?

Advertisement
Advertisement