Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन और रूस युद्ध को 100 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं. बावजूद इसके सुलह की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही. रूस और यूक्रेन की जंग ने आम लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, जब से जंग शुरू हुई है, तब से अब तक 1.40 करोड़ लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. वहीं, 30 लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. अब रूस धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है और रूसी हमलों ने यूक्रेन की 113 चर्च नष्ट कर दी हैं. जेलेंस्की ने इसका वीडियो जारी कर अपना दर्द बयां किया है. इस वीडियो में देखें इस रूस-यूक्रेन वॉर में कितना नुकसान हुआ है.