scorecardresearch
 
Advertisement

Putin's Action against Ukraine: कौन है 'सीरिया का कसाई' जिसे यूक्रेन के खिलाफ मैदान में उतार रहे पुतिन

Putin's Action against Ukraine: कौन है 'सीरिया का कसाई' जिसे यूक्रेन के खिलाफ मैदान में उतार रहे पुतिन

रूस-यूक्रेन जंग में एक काल्पनिक तस्वीर उस कमांडर की है, जिसे यूक्रेन जीतने के अपने मास्टर प्लान के तहत रूसी राष्ट्रपति पुतिन मैदान-ए-जंग में उतार चुके हैं और दूसरी तस्वीर पुतिन के मिशन 9 मई प्लान की है जिसके तहत वो यूक्रेन जंग से जुड़े अपने तमाम टारगेट को पूरा करने की तैयारी कर चुके हैं. इस कमांडर का नाम है इसका जनरल अलेक्जेंडर ड्वोर्निकोव. जब-जब रूस जंग के मैदान में फंसता है तब-तब इसे उतारा जाता है या यूं कहें कि ये रूस का ब्रह्मास्त्र है. दुनिया इसे सीरिया के कसाई और सबसे क्रूर कमांडर जैसे तमाम नामों से जानती हैं, लेकिन इसका इतिहास बताता है कि एक बार ये जहां उतर जाता है वहां फिर सिर्फ तबाही ही तबाही नज़र आती है. देखें ये रिपोर्ट.

In the Russia-Ukraine war, Russian President Putin has fielded a new commander as part of his master plan to conquer Ukraine. The name of this commander is General Alexander Dvornikov. Whenever Russia gets stuck in the battlefield, then it involves General Alexander. The world knows it by the names of Syria's butcher and most brutal commander. Watch this report.

Advertisement
Advertisement