scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: इकोनॉमी से इंफ्रास्ट्रचर तक जंग में किसे कितना हुआ नुकसान?

Russia-Ukraine War: इकोनॉमी से इंफ्रास्ट्रचर तक जंग में किसे कितना हुआ नुकसान?

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. स्थिति अभी भी जमीन पर तनावपूर्ण बनी हुई है. बातचीत जरूर शुरू हुई है, लेकिन स्थायी समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. यूक्रेन की तरफ से जमीन पर लगातार रूस को कड़ी टक्कर दी जा रही है. इसी का नतीजा है कि इरपिन इलाके पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपना कब्जा जमा लिया है. महीनेभर की इस जंग में रूस को भी भारी कमी का सामना करना पड़ा. आजतक की इस रिपोर्ट में देखें यूक्रेन पर हमला कर रूस को कितना नुकसान झेलना पड़ा है, एक शहर को तबाह करने निकले पुतिन भी कम मुश्किल में नहीं हैं.

From the side of Ukraine, Russia is constantly being given the tough competition on the ground. As a result of this, Ukraine has once again taken possession of the Irpin area. In this month-long war, Russia also faced a huge loss. In this report of Aaj Tak, see how much Russia has suffered by attacking Ukraine.

Advertisement
Advertisement