रूस और यूक्रेन में जंग एक महीने (आज 33वें दिन) बाद भी जारी है. यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद भी रूस की धमकियां जारी हैं और जब पश्चिमी देशों ने युद्ध रोकने के लिए दबाव बढ़ाने की कोशिश की तो रूस ने परमाणु हमले की धमकियां और तेज कर दीं. यूक्रेन के पशिच्मी छोर में लवीव पर मिसाइल दाग दीं. वहीं, डोनेत्स्क में भी लगातार धमाके रूस द्वारा किए जा रहे हैं. आजतक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से खबर आप तक पहुंचा रहा है.वहीं, यूक्रेन को ब्रिटेन Star Streak सिस्टम देगा, रूसी एयरफोर्स की आएगी शामत. देखें ये वीडियो.
The Russia -Ukraine war is getting intensified even after 33 days. Russia has escalated its threats of nuclear attack. Missiles were fired at Lviv in the western end of Ukraine. At the same time, continuous explosions are being done by Russia in Donetsk too. At the same time, Britain will give Star Streak system to Ukraine to fight against the Russian Air Forces. Watch this video.