scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War का 110वां दिन, रूस के हमले जारी, देखें जंग के अपडेट्स

Russia Ukraine War का 110वां दिन, रूस के हमले जारी, देखें जंग के अपडेट्स

रूसी सेना ने युद्धग्रस्त यूक्रेन के शहर सिविएरोदोनेत्सक ( Sievierodonetsk) को देश के अन्य शहरों से जोड़ने वाले नदी के पुल को रूसी सेना ने उड़ा दिया. इसके साथ ही देश से निकलने वाले लोगों के लिए जो एकमात्र रास्ता था वो भी खत्म हो गया. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को दी. यूक्रेन के पूर्वी इलाके डोनबास पर कब्जे के लिए सिविएरोदोनेत्सक जंग का मुख्य केंद्र बन गया था. 24 फरवरी से यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद से शहर के अनेक हिस्सों के हालात खराब हो गए. इस क्रम में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमिर जेलेन्सकी ने रात में जारी किए गए वीडियो संदेश में कहा, 'कब्जा करने वालों का मुख्य मकसद नहीं बदला है वे सिविएरोदोनेत्सक में दबाव बना रहे हैं, यहां भीषण युद्ध जारी है. रूसी सेना डोनबास में रिजर्व सैन्य बल को तैनात करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement