यूक्रेन युद्ध के 68 दिन बीत गए हैं और लड़ाई अब धीरे-धीरे एक नया मोड़ लेती हुई दिख रही है. 9 मई से पहले यूक्रेन पर पुतिन के तेज हमलों से जुड़ी आशंकाओं के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के समुद्री मोर्चे काला सागर से आई है. काले सागर में रूस के दिन कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे क्योंकि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने स्नेक आइलैंड के पास रूस की 2 गश्त करने वाली रैप्टर नावों को अपने ड्रोन से फायर किए गए. लेज़र गाइडेड हथियारों के ज़रिए ध्वस्त कर दिया. इसकी तस्वीरें कूटनीति की दुनिया में कुछ ही घंटों में वायरल हो चुकी हैं. देखें ये वीडियो.
The Russia-Ukraine War entered the 68th day and now the battle is gradually taking a new turn. Amidst the fears related to Putin's sharp attacks on Ukraine before May 9, Ukraine's Defense Ministry claims it has fired two Russian patrol Raptor boats from its drones near Snake Island with laser-guided weapons. Watch this video.