scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव पर अब हवाई हमले की तैयारी? जानिए रूस-यूक्रेन जंग के 14 दिन के अपडेट्स

Russia-Ukraine War: कीव पर अब हवाई हमले की तैयारी? जानिए रूस-यूक्रेन जंग के 14 दिन के अपडेट्स

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 14वां दिन है और कीव पर कब्जे से पहले इरपिन में भीषण लड़ाई चल रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे के भीतर रूस कीव को लेकर किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकता है. वहीं विनित्सिया में रूस के हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से कहा गया है कि वो बंकरों और बेसमेंट के सुरक्षित ठिकानों पर चला जाएं. बताया जा रहा है कि रूस अब बड़ी हवाई हमलो की तैयारी कर रहा है, ना सिर्फ मिलिट्री बेसेस को उड़ाने के लिए बल्कि वहां भी जहां एयर डिफेंस के कोई भी सिस्टम या मिसाइल्स हैं. कीव में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. देखें पूरी खबर.

Today is the 14th day of the Russia-Ukraine war and a fierce battle is going on in Irpin. It is being speculated that Russia is preparing for a major attack in Kyiv. Meanwhile, an alert has been issued in Vinnytsia. People have been asked to move to safer places in bunkers and basements. watch the full news.

Advertisement
Advertisement