यूक्रेन ने कुछ दिन पहले रूस की जमीन पर हमला किया था. एक तेल डिपो पर बम मारे थे. मतलब रूस के पास अपनी परमाणु बम धमकी को सच करने का पूरा आधार है. अमेरिका का बढ़ता दखल हालात को औऱ भी गंभीर कर रहा है, तो इस तरह से यूरोप और रूस एटॉमिक वार की ओर बढ़ रहे हैं. अमेरिकी परमाणु भंडार में जो सबसे शक्तिशाली एटम बम माना गया, उसी एटम बम का युद्ध वाला रिहर्सल अबअमेरिका ने शुरू कर दिया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे है कि एटम बम वाले रिहसर्ल से पहले बाइडेन तय कर चुके हैं कि लोकेशन क्या होगी, तारीख क्या होगी, वक्त क्या होगा.