scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Video: एक तरफ युद्धविराम दूसरी ओर कीव की किलेबंदी, एक्सपर्ट ने समझाई रूस की रणनीति

Russia-Ukraine War Video: एक तरफ युद्धविराम दूसरी ओर कीव की किलेबंदी, एक्सपर्ट ने समझाई रूस की रणनीति

यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमले दिन पर दिन भीषण होते जा रहे हैं . एक के बाद एक रूस यूक्रेन के शहरों पर बमबारी, गोलीबारी और हवाई हमले कर रहा है. शहर सूमी में रातभर हवाई हमले किए गए, जिसके बाद खंडहर में तब्दील हो गया सूमी. वहीं, खेरसन में भी तबाही का मंजर देखा गया, जहां इमारतें जर्जर हालत में मिली. इस वक्त यूक्रेन के शहर बर्बादी का मंजर झेल रहे हैं. अब कीव की लड़ाई इरपिन तक पहुंच चुकी है. अब क्या रणनीति अपनाएंगे जेलेंस्की? देखें ये वीडियो.

Russian attacks on Ukrainian cities are getting worse day by day. One after the other, Russia is bombing Ukrainian cities, firing, and airstrikes. Airstrikes were carried out overnight in the city of Sumi, after which Sumi turned into ruins. At the same time, the scene of devastation was also seen in Kherson, where the buildings were found in dilapidated condition. At present, the cities of Ukraine are facing ruin. Now the battle of Kyiv has reached Irpin. What strategy will Zelensky adopt now? Watch this video.

Advertisement
Advertisement