scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Video: जिस थिएटर में हजारों लोगों ने ली थी शरण, रूसी अटैक में हुआ तबाह! सामने आया वीडियो

Russia-Ukraine War Video: जिस थिएटर में हजारों लोगों ने ली थी शरण, रूसी अटैक में हुआ तबाह! सामने आया वीडियो

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना केमिकल वेपन का इस्तेमाल कर सकती है. उधर, यूएन ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेन युद्ध में 1842 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 148 बच्चे हैं. यूक्रेन के मारियूपोल के मेयर ने सोमवार को दावा किया है कि रूसी हमलों में अब तक 10,000 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है. रूसी हमलों में मारियूपोल का वो ड्रामा थिएटर तबाह हो गया जिसमें हजारों लोगों ने शरण ली थी. सामने आया वीडियो.

Russia on Monday said it will not halt its military operation in Ukraine for peace talks. The statement comes amid warnings from the West that Putin's army is regrouping to 'focus' on Ukraine's eastern cities. Amid destruction and chaos, the mayor of the Ukrainian port city of Mariupol said that more than 10,000 civilians have died in the Russian siege of his city. Mariupol's drama theatre was also got destroyed in the attack. Watch this video.

Advertisement
Advertisement