scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: दोनेस्तक पर रॉकेट लॉन्चर से बम बरसाती रूसी सेना

VIDEO: दोनेस्तक पर रॉकेट लॉन्चर से बम बरसाती रूसी सेना

रूस और यूक्रेन जंग भीषण रूप लेती जा रही है. रूसी सेना ने सोमवार को हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की बमबारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. बमबारी की वजह से कीव के Podilsky जिले में एक जगह पर आग लग गई थी. इस आग की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है.वहीं, रूस की तरफ से एक वीडियो समाने आया है जहां न दोनेस्तक पर रॉकेट लॉन्चर से बम बरसाती नजर आ रही है. देखें ये तस्वीरें.

The Russia and Ukraine war is taking a gruesome form. The Russian military on Monday targeted the Ukrainian military with hypersonic and cruise missiles. Four people have died in the Russian bombing in the Ukrainian capital of Kyiv. Due to the bombing, there was a fire at a place in the Podilsky district of Kyiv. Four people have died due to this fire. At the same time, a video has surfaced from the Russian side where a rocket launcher is dropping bombs at Donetsk. Watch these pictures.

Advertisement
Advertisement