आज जंग का 19वां दिन है. रूसी फौज अभी कीव से तो दूर है लेकिन यूक्रेन के दूसरे शहरों में रूसी हमले लगातार जारी है. आज जंग का 19वां दिन है. रूसी फौज अभी कीव से तो दूर है लेकिन यूक्रेन के दूसरे शहरों में रूसी हमले लगातार जारी है. इस सब के बीच जो त्रस्त है वो है वहां की जनता. यूक्रेन में बमबारी से दहशत का माहौल है, पर्याप्त बॉम्ब शेल्टर्स भी नहीं हैं शहर में, जिस वजह से लोगों को जहां तहां छिप कर जान बचानी पड़ रही है. आजतक संवाददाता गीता मोहन ने जायजा लिया कीव के ऐसे ही एक मेट्रो स्टेशन का जहां लोग फिलहाल रूसी बमों से छिपकर अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.