रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 24 वां दिन है. ये जंग दिनों दिन और भीषण होती जा रही है. यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी मिसाइलें और रॉकेट कहर बरपा रही है. खेरसान, खारकीव और मारियूपोल को जंग के मैदान में जलाने के बाद, अब रूस की सेना लवीव को तबाह करने पर तुली है. रूस के इन भीषण हमलों में आम नागरिकों की जानें भी जा रही हैं. रूसी हमले में मिकोलेव में एक इमारत तबाह हो गई. इस इमारत के मलबे में कई लोग फंसे गए जिसमें से एक बच्ची को जिंदा निकाला गया है. देखें बच्ची के रेस्क्यू का ये वीडियो.
This is the 24th day of the Russian invasion in Ukraine and the army of Putin is continuing to destroy the cities of Ukraine. In a recent airstrike by Russia, a building in Mykolaiv has been destructed. Several civilians are feared trapped in the rubble. A little girl has been saved during the rescue operation. Watch this video.