scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अमेरिका के किस कदम को रूस ने बताया 'आर्थिक परमाणु युद्ध'?

Russia-Ukraine War: अमेरिका के किस कदम को रूस ने बताया 'आर्थिक परमाणु युद्ध'?

रूस-यूक्रेन जंग में अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है. जो बाइडेन ने रूस से तेल,गैस और कोयले के आयात पर रोक लगा दी है. इस प्रतिबंध में यूरेनियम शामिल नहीं है. यानी न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए अमेरिका रूस से यूरेनियम का आयात करता रहेगा. जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के इन फैसलों से रूस को लगातार बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका ने इस फैसले का स्वागत किया है. अमेरिका के इस फैसले पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. रूस ने कहा कि ये आर्थिक परणाणु युद्ध है और अब तक के इतिहास में लगाया गया सबसे बड़ा प्रतिबंध है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

President Joe Biden is expected to announce a ban on US imports of Russian oil and gas Tuesday, in a further tightening of unprecedented economic sanctions punishing Moscow over its invasion of Ukraine.Watch the video to know how Russia reacted to new sanctions.

Advertisement
Advertisement