scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 'रूस कर देगा जेलेंस्की का सफाया', पुतिन के सिपहसालार ने दी यूक्रेन को धमकी

Russia-Ukraine War: 'रूस कर देगा जेलेंस्की का सफाया', पुतिन के सिपहसालार ने दी यूक्रेन को धमकी

रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन के हथियार कम पड़ने लगे हैं. दूसरे देशों से यूक्रेन को हथियारों की मदद नहीं मिल रही. जेलेंस्की गुहार पर गुहार लगा रहे हैं. वहीं, इस जंग में पुतिन के मजबूत कमांडर के रूप में सामने आए चेचेन लड़ाकों के लीडर रमजान कादिरोव में नई धमकी जारी की है. कादिरोव ने कहा है कि आने वाले दिनों में रूस जेलेंस्की का सफाया कर देगा. ये पहली बार नहीं है जब कादिरोव ने यूक्रेन को इस तरह सीधी धमकी दी है. पिछले महीने जब पुतिन ने यूक्रेन को बर्बाद कर देने वाली बात कही थी कि कादिरोव ने जेलेंस्की को मेदेंस्की कहते हुए चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर रूसी सेना और चेचेन लड़ाके कोई रहम नहीं करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement