scorecardresearch
 
Advertisement

Vladimir Putin ने रवाना कीं परमाणु पनडुब्बियां, हर पनडुब्बी में लगी हैं 16 मिसाइलें

Vladimir Putin ने रवाना कीं परमाणु पनडुब्बियां, हर पनडुब्बी में लगी हैं 16 मिसाइलें

रूस ने अपनी परमाणु पनडुब्बियां अटलांटिक सागर में उतारी हैं. ये पनडुब्बियां समंदर का चक्कर लगाकर वापस लौटी. रूस की हर पनडुब्बी 16 मिसाइलों से लैस है. एटमी अटैक की धमकी के एक दिन बाद ये पनडुब्बियां संदर में उतारी गईं है. इसके बाद से परमाणु हमले का डर भी बढ़ गया है. रूस-यूक्रेन की जंग में अमेरिकी की एंट्री से वर्ल्ड वॉर पास दिखने लगी है. यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन यूक्रेन से सटे देश पौलेंड में है. कल अमेरिकी जवानों से मिल कर उन्होंने कहा कि आप यूक्रेनी लोगों की बहादुरी तभी देखेंगे जब आप वहां होंगे. इस बयान के सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिकी सेना अब यूक्रेन में मार्च करने वाली है. देखें पूरी खबर.

Russia has launched its nuclear submarines in the Atlantic Sea. These submarines returned after circling the sea. Each Russian submarine is equipped with 16 missiles. These submarines being launched in the sea, just after the threat of atomic attack, have increased the fear of nuclear attack. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement