आज दुनिया की नजरें रूस के राष्ट्रपति पुतिन के अगले कदम पर टिकी हुई हैं, यानी युद्ध की नई तस्वीर क्या होगी, अब ये पुतिन तय करेंगे. अगर पुतिन युद्ध विराम की तरफ बढ़ते है तो शांति आएगी. लेकिन पुतिन के तेवर बारूदी कोहराम मचाने के हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति से हुई बातचीत में पुतिन ने ऐलान कर दिया है कि वो अब आगे क्या करेंगे? आखिर पुतिन की ब्रेन मैपिंग से क्या पता चला? साथ ही इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कैसे यूक्रेन-रूस की जंग अब रूस बनाम पश्चिमी मुल्कों की हो गई है. देखें वीडियो.
Western countries swiftly united in a chorus of criticism against Russia’s invasion of Ukraine. Now, the world is speculating about Vladimir Putin's next step. Watch the video for more information.