scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 'पनडुब्बी प्लान' से विश्व युद्ध का खतरा! पुतिन ने कर दिया जंग का ऐलान?

Russia-Ukraine War: 'पनडुब्बी प्लान' से विश्व युद्ध का खतरा! पुतिन ने कर दिया जंग का ऐलान?

यूक्रेन की जंग अब डराने लगी है. अमेरिका रणभूमि तक आकर ललकारने लगा तो रूस ने यूरोप के पास परमाणु पनडुब्बी को रवाना कर दिया. तो क्या पुतिन ने परमाणु युद्ध का एलान कर दिया? अब दुनिया एक और विश्व युद्ध में झोंकी जाएगी? यूक्रेन में बम-बारूद थम नहीं रहा, महीने भर बाद भी यूक्रेन के शहर रूसी हमलों से थर्रा रहा है. खतरा अब विश्व युद्ध का है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी युद्धभूमि में उतर चुके हैं, यूक्रेन से सटे पोलैंड से रूस को ललकार रहे हैं. पुतिन ने परमाणु पनडुब्बियों को नॉर्थ अटलांटिक रवाना कर दिया. ये पनडुब्बियां एक साथ 16-16 बैलिस्टिक मिसाइल लेकर चलती हैं. पनडुब्बियों का नॉर्थ अटलांटिक में मंडराना किसी धमकी से कम नहीं है. ये पूरे यूरोप के खिलाफ जंग का ऐलान है. पूरा यूरोप रूसी पनडुब्बी की जद में है. सवाल ये है कि रूस का ये तेवर सिर्फ चेतावनी है या फिर नाटो के खिलाफ ऐलान-ए-जंग?

Vladimir Putin sent 'several' submarines into the north Atlantic hours after putting his nuclear forces on 'special' alert over its invasion of Ukraine. Russia's action has raised the question of whether this war is inching towards world war?

Advertisement
Advertisement