यूक्रेन युद्ध में रूस के अब तक 7 जनरल मारे जा चुके हैं. पुतिन की सेना को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिल सकी है. इस वजह से कई जगह रूस की सेना में विद्रोह की भी खबरें आ रहीं हैं. लेकिन इससे भी बड़ा दावा द सन अखबार ने किया है, उसके मुताबिक पुतिन को थायरॉइड कैंसर है और उनका इलाज चल रहा है. अपने स्वास्थ्य के बारे में पुतिन ने कभी कोई खुलासा नहीं किया. 69 साल की उम्र में लोग उन्हें 'फिट' राजनेता के रूप में जानते हैं. लेकिन हाल ही में पुतिन जब मीडिया के सामने आए तो वह 'कमजोर' और 'थके हुए' नजर आए, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं.
A new investigative report suggests that Vladimir Putin might be suffering from thyroid cancer or Parkinson's disease. Watch the video for more information.