रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 28वें दिन भी जंग जारी है. रूसी सेना लगातार कीव समेत कई शहरों पर हमले कर रही है. दोनों देशों में कोई भी देश झुकने के लिए तैयार नहीं है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष द्वारा समझाने के बावजूद पुतिन मानने को तैयार नहीं हैं. वहीं जेलेंस्की ने पुतिन के सख्त रवैये पर कहा कि इस माहौल में रूस के साथ बातचीत बेहद मुश्किल है. इधर रूस ने भी कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि यदि हमारे अस्तित्व पर खतरा मंडराया तो हम परमाणु हथियार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उधर, ब्रिटेन ने कहा है कि रूसी सैनिक यूक्रेनी बलों को देश के पूर्वी हिस्से में घेरने की कोशिश कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.