scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमले जारी, देखें 27 दिन की अलग-अलग तस्वीरें!

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमले जारी, देखें 27 दिन की अलग-अलग तस्वीरें!

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 27वां दिन है. मारियूपोल में सरेंडर से इनकार के बाद यूक्रेन पर रूस के हमले और तेज हो गये हैं. धमाकों के बीच तमाम शहरों में आग और धुएं के गुबार नज़र आ रहे हैं. सैटेलाइट के जरिये तबाही की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. वहीं, NATO के रवैये पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गए हैं. जेलेंस्की ने कहा कि NATO साफ-साफ ये बताए कि वो यूक्रेन को अपनाएगा या नहीं. जेलेंस्की ने ये भी आरोप लगाया कि नाटों के देश रूस की धमकी से डर गए हैं. इस बीच जेलेंस्की ने अपनी यूक्रेनी जनता से आखिरी दम तक वतन के लिए लड़ते रहने की अपील की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As the Russian invasion of Ukraine entered day 27th on Tuesday, several haunting images have come out from parts of the eastern European country amid the war against Russia. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement