युद्ध के 28वें दिन भी रूस के हमले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे. अब रूसी सेना ने कीव के ओबोलोन में गोलाबारी की है. इस हमले में दो इमारतों और एक ट्रक में आग लग गई. मॉरियूपोल में भी रूसी सेना का हमला लगातार जारी है. रूसी हमले से मारियूपोल की इमारतें खंडहर में तब्दील हो गई हैं. ड्रोन तस्वीरों में मॉरियूपोल में तबाही साफ देखी जा सकती है. वहीं, रूस-यूक्रेन जंग में चेचेन लड़ाकों की भी एंट्री हो चुकी है. चेचेन लड़ाकों का एक धड़ा यूक्रेन के समर्थन में कीव के पास रूसी सेना से जंग लड़ते दिखाई दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.